हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: कार लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पानीपत क्राइम न्यूज

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई जिलों में लूट और छीना-झपटी के कई मामले दर्ज हैं.

Police arrested 4 miscreants who robbed a car
पानीपत: कार लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 7:53 PM IST

पानीपत: सीआईए-2 की टीम ने कार छीनने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हिसार जिले के नारनौंद का रहने वाला रजत उर्फ धौला, फतेहाबाद के भुना गांव का रहने वाला अजय उर्फ छोटा, हिसार जिले के बरवाला के रहने वाला अरूण और हिसार जिले के बरवाला के रहने वाला अजय उर्फ सीतु के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:रोहतक पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वो पिस्तौल के बल पर कार को छीन लेते थे और फिर बाद में कार को बेचकर रूपये कमाना चाहते थे. आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस ने रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ें:14 साल से काम कर रहे कर्मचारी ने ही मालिक के साथ की गद्दारी, लाखों रुपये लूटे

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई जिलों में लूट और छीना-झपटी के कई मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार के अलावा देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details