पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरी का एक नये तरीके का मामला सामने आया है. पानीपत पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 बाइक व एक ई-रिक्शा बरामद की है. आरोपी की पहचान सचिन निवासी बुच्चा खेड़ी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई है, जो इन दिनों विद्यानंद कॉलोनी पानीपत में किराये पर रह रहा है.
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह दिन में सब्जी मंडी में सब्जी की रेहड़ी लगाता है. परिवार बड़ा होने के कारण सारे पैसे घर खर्च में लग जाते थे. आरोपी ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए रात को बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने शुरू कर दिया. पानीपत में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर विद्यानंद कॉलोनी में अपने किराये के कमरे में छुपाकर खड़ी कर देता था. आरोपी पिछले 6 महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था. पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर विद्यानंद कॉलोनी में उसके किराये कमरे से चोरीशुदा 5 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद कर आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
जानिए पूरा मामला:आरोपी ने 8 मार्च को किला पार्क के बाहर से राजीव कॉलोनी निवासी आहद की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना किला में आहद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने 8 सितम्बर की रात बलजीत नगर में गली नंबर 6 से बलजीत नगर निवासी ताजुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन की ई-रिक्शा चोरी की. थाना चांदनी बाग में ताजुद्दीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.