पानीपत: हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को करनाल में चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस आतंकियों (Suspected Terrorists Arrested From Karnal) के पास से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद किया है. आतंकी पकड़ने जाने के बाद पुरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं पानीपत में भी पुलिस अलर्ट मोड (panipat police alert) पर है. पानीपत पुलिस ने जीटी रोड पर विशेष पुलिस बल तैनात किया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार मामले में नजर बनाए हुए हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन ने जीटी रोड पर अत्याधिक पुलिस तैनाती के अलावा पूरे जिले हर थाना पुलिस को तत्काल प्रभाव से नाकाबंदी कर हर संदिग्ध वाहन की गहनता से चेकिंग करने के आदेश दिए हैं. साथ ही हर होटल-ढाबा चेकिंग के करने के लिए भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि 18 फरवरी 2007 की रात ग्यारह बजे भारत पाकिस्तान के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली समझौता में बड़ा (Samjhauta Express blast) धमाका हो गया था.