पानीपत: करीब 1 साल से हरियाणा भर के सभी टोल टैक्स पर किसानों के आंदोलन द्वारा टैक्स फ्री करवाया गया (Farmer Protest Panipat Toll Tax) था. अब जब किसान आंदोलन खत्म हो रहा है तो टोल प्रशासन भी टोल टैक्स लेने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अब स्थानीय लोगों की ये मांग भी उठने लगी है कि किसानों की तरह उनके भी टैक्स माफ किए जाएं. दरअसल पानीपत में 18 किलोमीटर के एरिया में तीन टोल मौजूद हैं.
इन तीनों क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना कि पानीपत हर तरफ से टोल से घिरा हुआ है. यहां तीन टोल टैक्स पड़ते हैं जिसको बार-बार पैसे देना पड़ता है. पानीपत के नेशनल हाईवे-1 पर बना टोल प्लाजा एलिवेटेड हाईवे बनाने में खर्च हुए बजट को पूरा करने के लिए लगाया गया था, लेकिन स्थानीय लोग इस एलिवेटेड हाईवे का प्रयोग नहीं करते तो उनके लिए इस टोल टैक्स को देना भी नहीं बनता.
ये भी पढ़ें-आंदोलन स्थगित होने के बाद किसान तोड़ने लगे पक्के मकान, मृतक किसानों के स्मारक में लगाएंगे ईंटें