पानीपत:रोजाना हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए हरियाणा प्रदेश ने प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. पानीपत में नोडल अधिकारी आईएएस विवेक चौधरी को नियुक्त किया गया है और ऑक्सीजन की कमी होने पर अस्पताल प्रशासन उन्हें मेल कर या फिर 99967-91773 पर फोन कर ऑक्सीजन की मांग कर सकता है.
हरियाणा सरकार का दावा है कि मांग करने के 10 मिनट के अंदर ही अस्पताल तक ऑक्सीजन पहुंचा दी जाएगी. बता दें कि पानीपत में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. एक पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया 25 सेक्टर में और दूसरा पानीपत के असंध रोड पुल के नीचे बनाया गया है.