हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत से कच्चा माल नहीं मिलने की वजह से दिल्ली के इस ऑक्सीजन प्लांट में बंद हुआ उत्पादन - नजफगढ़ ऑक्सीजन प्लांट छापा

नजफगढ़ के नंगली सकरावती में स्थित ऑक्सीजन प्लांट 20 अप्रैल से बंद बताया जा रहा है. नजफगढ़ एसडीएम और प्लांट मालिक का कहना है कि पानीपत से कच्चा माल न मिलने की वजह से प्लांट बंद है. बता दें कि इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

najafgarh oxygen plant issue
पानीपत से कच्चा माल नहीं मिलने की वजह से दिल्ली के इस प्लांट में बंद हुआ उत्पादन

By

Published : Apr 30, 2021, 7:57 PM IST

पानीपत/नई दिल्लीः देश की राजधानी में चल रहे ऑक्सीजन संकट के बीच नजफगढ़ इलाके में स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट कई दिनों से बंद पड़ा है. जानकारी के मुताबिक प्लांट को पानीपत से कच्चे माल की सप्लाई नहीं हो रही, जिसकी वजह से फिलहाल उत्पादन बंद है. बता दें कि इससे पहले एसडीएम ने इस प्लांट का जायजा लिया था.

दरअसल, नजफगढ़ के एसडीएम विनय कौशिक ने नंगली सकरावती में छापा मारकर सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ कारवाई की थी. इस दौरान अम्बे गैस इंटरप्राइजेज के प्लांट से भी कुछ सिलेंडरो को जब्त किया गया था. जांच में पाया गया था कि उक्त प्लांट दिल्ली सरकार से ऑथोराइज्ड नहीं था, जिसके चलते इसे दिल्ली सरकार ने अपने अधीन ले लिया था.

पानीपत से कच्चा माल नहीं मिलने की वजह से दिल्ली के इस प्लांट में बंद हुआ उत्पादन

नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक ने बताया कि प्लांट के मालिक धर्मेंदर कुमार ऑक्सीजन बनाने के लिए हरियाणा के पानीपत से कच्चा माल मंगवाते थे, लेकिन पानीपत के डीसी द्वारा रोक लगाए जाने के कारण इन्हें कच्चा माल नहीं मिल रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा पानीपत के डीसी को कई बार पत्र भेजकर इस प्लांट के मालिक को कच्चा माल देने की गुजारिश की गई है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 1 मई से 18 से ज्यादा का कोरोना वैक्सीनेशन मुश्किल, सरकार के दावे पर ग्रहण लगा रही ये सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details