पानीपत:हरियाणा में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. कुछ सफलता पा चुके हैं तो कुछ अपनी सक्सेस स्टोरी बना रहे हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों को ई-टीवी भारत आपके सामने ला रहा है. पानीपत के गांव थीराना में आठ साल पहले एक बच्चे ने कार्टून देखकर बॉक्सर बनने का सपना संजोया था.अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने अपने कदम बढ़ा दिए हैं.इस खिलाड़ी का नाम है परमीत देशवाल. परमीत ने दो गोल्ड जीते हैं. अब वह राज्य स्तर पर खेलने जा रहा है.
जूनियर बॉक्सर परमीत की सक्सेस स्टोरी: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखाते हैं.ये कहावत परमीत देशवाल पर एकदम सटीक बैठती हैं. परमीत जूनियर बॉक्सिंग का एक उभरता हुआ खिलाड़ी है. अभी तक उसने जिला स्तरीय टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. परमीत की स्टोरी बताते हुए उसके पापा विनोद कुमार बताते हैं,'जब बच्चा पांच साल का था. तब वह एक कार्टून देखा करता था. उसका किरदार बॉक्सिंग ग्लब्स पहनकर रिंग में लड़ रहा था. उसे देखकर परमीत मेरे पास आया. बोला कि उसे भी ताकवर बनना है. बॉक्सिंग करनी है.' इसके बाद परमीत के पिता ने उसका दाखिला पानीपत की बॉक्सिंग एकेडमी में करवा दिया.पिता ने भी बच्चे की इच्छा को पूरा करना, अपना सपना बना लिया.इसके बाद बच्चे की कोचिंग के लिए परिवार वाले भी गांव छोड़कर शहर आ गए ताकि परमीत की प्रैक्टिस में कोई दिक्कत ना हो.