पानीपत : पूर्वांचल के सबसे बड़े त्यौहार छठ पर्व पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत पहुंचे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनएफएल घाट पर छठ पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उनके साथ फेमस भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. साथ ही उन्होंने इस दौरान लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी.
पूर्वांचल वोट बैंक पर बीजेपी की नज़र :आपको बता दें कि हरियाणा में फरीदाबाद और पानीपत दो ही ऐसे जिले हैं जिनमें पूर्वांचल के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं. पानीपत जिले के अगर बात करें तो यहां 7 लाख लोग पूर्वांचल के हैं. पानीपत ग्रामीण विधानसभा में तो पूर्वांचल वोटर्स के वोट निर्णायक रहते हैं. वहीं शहरी विधानसभा की बात करें तो बीजेपी की नज़र पूर्वांचल के लोगों के वोट बैंक पर भी है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को साथ लेकर छठ पर्व पर पहुंचना भी इस ओर इशारा कर रहा है. वहीं ऐसे भी कयास है कि इस बार मनोहर लाल खट्टर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पानीपत शहरी विधानसभा से अपनी ताल ठोक सकते हैं. पानीपत शहर में उनके दौरे लगातार हो रहे हैं जिससे इन कयासों को हवा मिल रही है.