पानीपत: सोमवार को क्षेत्र के पॉश इलाके मॉडल टाउन में कोठी में काम करने वाली लड़की का शव फंदे पर लटका हुआ मिला था. इम मामले में लड़की के परिजनों ने मकान मालकिन पर हत्या का आरोप लगाया था. अब इस मामले में परिजनों ने मांग की है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह शव को नहीं उठाएंगे.
घर में पंखे से लटका मिला था शव, परिजनों ने किया शव लेने से इनकार
सोमवार को पानीपत के मॉडल टाउन में एक लड़की शव पंखे से लटका मिला था. इस मामले में परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है.
मृतक की तस्वीर
बता दें कि आज महिला की हत्या को तीन दिन हो चुके हैं और महिला का पोस्टमार्टम तो हुआ, लेकिन परिजनों ने शव को ले जाने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर गिरफ्तारी की बात कह रही है.