पानीपत: जिले में हड़ताल और धरना प्रदर्शन का दौर जारी है. कर्मचारियों की सरकार से नाराजगी बढ़ती जा रही है. पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नगर निगम कर्मचारियों ने आज सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए.
पानीपत नगर निगम के सफाई कर्मचारी पिछले लंबे समय से सरकार से नाराज हैं. कई बार शहर में रोष मार्च निकालकर सरकार को अपनी मांगें भेज चुके हैं, लेकिन कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाए हैं, उनका आरोप है कि कई बार बातचीत के बाद भी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी नहीं किए.