हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज के बाद सफाई कर्मचारियों के बगावती सुर, राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की दी चेतावनी - पानीपत नगर निगम कार्यालय प्रदर्शन

सफाई कर्मचारियों ने पानीपत के नगर निगम कार्यालय में नगर पालिका कर्मचारी संघ ने संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है, जिसके खिलाफ वो सड़क पर उतरकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने इस दौरान सीएम खट्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा और अपील की कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए.

panipat municipal corporation
पानीपत नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 3, 2020, 7:03 PM IST

पानीपतःरोडवेज कर्मचारियों के बाद अब सफाई कर्मचारियों के भी बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं. इसी कड़ी में आज नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए निगम कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप
पानीपत के नगर निगम कार्यालय में नगर पालिका कर्मचारी संघ ने कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए. उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जिसके खिलाफ वे सड़क पर उतरकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने इस दौरान सीएम खट्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा और अपील की कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए.

पानीपत नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे सफाई कर्मचारी
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनकी पिछले कई सालों से मांगे लंबित पड़ी हैं. जिनको सरकार द्वारा नहीं माना गया. सरकार व प्रशासन उनकी मांगों को लागू नहीं कर रहे हैं जिसके चलते वो प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. वहीं कर्मचारियों ने 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो इस हड़ताल में शामिल होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे.

ये भी पढे़ंः अपनी मांगों को लेकर भड़के सफाई कर्मचारी, राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का किया ऐलान

निकाय मंत्री को फॉरवर्ड किया ज्ञापन- निगम कमिश्नर
वहीं नगर निगम कमिश्नर ओमप्रकाश ने भी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि सफाई कर्मचारियों की मांगे राज्य स्तरीय हैं. इसके लिए ज्ञापन को लेकर उन्होंने स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को फॉरवर्ड कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द मामले में कोई संज्ञान लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details