हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत नगर निगम की अहम बैठक, लाइट स्कैम की विजिलेंस की जांच की मांग - पानीपत नगर निगम की बैठक

पानीपत में हुए तीन करोड़ रुपये के लाइट स्कैम को लेकर नगर निगम ने बैठक बुलाई. इस घोटाले में संलिप्त इंजीनियर्स की जांच विजिलेंस से कराने के लिए की गई है.

panipat municipal corporation meeting on light scam
panipat municipal corporation meeting on light scam

By

Published : Dec 22, 2019, 8:45 AM IST

पानीपत: नगर निगम हाउस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लाईट स्कैम पर पानीपत के तत्कालीन अभियंता और हाल में जींद अभियंता को सस्पेंड करने की सिफारिश चंडीगढ़ मुख्यालय को भेजी और स्टेट विजिलेंस से इसकी जांच करवाने की मांग की.

पार्षद दुष्यंत भट्ट ने कहा कि जब तक स्टेट विजिलेंस की रिपोर्ट नहीं आती, इस अफसर को कहीं पर भी पोस्टिंग न दी जाए. दुष्यंत भट्ट ने कहा कि अब वो आक्रमक मूड में है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अब तक अधिकारियों पर जो रहमदिली दिखाई वो अब दिखाने वाली नहीं है.

लाइट स्कैम पर पानीपत नगर निगम की अहम बैठक, देखें वीडियो

निगम में ठेकेदारों का असर

इसके साथ ही विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अधिकारियों ने सब कुछ मजाक में लिया हुआ है. सिस्टम पूरी तरह से कोलेप्स्ड है. निगम में कोई नियम नहीं है. अधिकारियों से ज्यादा नगर निगम में ठेकेदारों का असर हो रहा है. लेकिन अब ऐसा नही होने देंगे.

ये भी पढ़ें:- रेवाड़ी में है 'मौत की पाठशाला', खंडहर नुमा स्कूल में पढ़ते हैं बच्चे

कैसे हुआ घोटाला?

बता दें कि पानीपत में स्ट्रीट लाइटों के नाम पर 3 करोड़ का घोटाला सामने आया है. घपले में नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार शामिल हैं. पता चला है कि कबाड़ी से 4 हजार रुपये में पुरानी पाइप खरीदी गई और फिर पेंट कराकर 2 हजार रुपये की लाइट लगाई गई, लेकिन बिल बना तो लाइटों पर प्रसिद्ध कंपनियों के स्टीकर लगाकर तीन लाख रुपये का. इसके साथ ही अधिकारियों ने ठेकेदारों को मेंटेनेंस की पेमेंट भी कर दी.

ये भी पढे़ं:- चंडीगढ़ कार्निवल 2019 में लगाई गई विंटेज कार की प्रदर्शनी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details