पानीपत: नगर निगम हाउस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लाईट स्कैम पर पानीपत के तत्कालीन अभियंता और हाल में जींद अभियंता को सस्पेंड करने की सिफारिश चंडीगढ़ मुख्यालय को भेजी और स्टेट विजिलेंस से इसकी जांच करवाने की मांग की.
पार्षद दुष्यंत भट्ट ने कहा कि जब तक स्टेट विजिलेंस की रिपोर्ट नहीं आती, इस अफसर को कहीं पर भी पोस्टिंग न दी जाए. दुष्यंत भट्ट ने कहा कि अब वो आक्रमक मूड में है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अब तक अधिकारियों पर जो रहमदिली दिखाई वो अब दिखाने वाली नहीं है.
निगम में ठेकेदारों का असर
इसके साथ ही विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अधिकारियों ने सब कुछ मजाक में लिया हुआ है. सिस्टम पूरी तरह से कोलेप्स्ड है. निगम में कोई नियम नहीं है. अधिकारियों से ज्यादा नगर निगम में ठेकेदारों का असर हो रहा है. लेकिन अब ऐसा नही होने देंगे.