हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत नगर निगम ने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक - पानीपत नगर निगम समाचार

अधिकारी ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना केवल स्ट्रीट वेंडर के लिए है. अब तक पानीपत जिले में 2278 लोगों ने पीएम निधि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Panipat Municipal Corporation news
Panipat Municipal Corporation news

By

Published : Jan 9, 2021, 10:44 PM IST

पानीपत: नगर निगम के शहरी प्रोजेक्ट ऑफिसर ने बताया कि निगम के अंतर्गत आम शहरी को आजीविका के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पीएम निधि स्कीम के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध करवा स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा.

नगर निगम के सीडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त योजनाओं के तहत लोन लेने के लिए प्रार्थी को किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी पड़ेगी. लोन लेने के वक्त आधार कार्ड राशन कार्ड और संबंधित बैंक की पासबुक की प्रति जमा करवानी होगी.

'पीएम सम्मान निधि योजना केवल स्ट्रीट वेंडर के लिए'

अधिकारी ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना केवल स्ट्रीट वेंडर के लिए है. अब तक पानीपत जिले में 2278 लोगों ने पीएम निधि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. अब तक इस स्कीम का 347 लोगों ने पानीपत में और 28 लोगों ने समालखा के लोगों ने लाभ लिया है. इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक वेंडर को 10 हजार लोन गारंटी के लिए दिया जाएगा.

जिसके अंतर्गत लगने वाले 7% ब्याज की राशि को केंद्र सरकार और 2% ब्याज की राशि को राज्य सरकार वहन करेगी. इस प्रकार उन्हें ये अपनी आजीविका चलाने के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ डिजिटल लेनदेन पर ₹100 कैशबैक के रूप में प्रतिमाह के खाते में प्रोत्साहन के रूप में मिलता है. इस फाइनेंसियल ईयर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 200000 तक लोन लेने वाले 10 व्यक्तियों ने रोजगार स्कीम का फायदा लिया है इसकी में व्यक्ति को ब्याज का 7% और 2% सरकार वहन करती है.

ये भी पढ़ें- किसान महापंचायत के दौरान सीएम देंगे 4717 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

दूसरी तरफ हेल्प ग्रुप यानी महिलाओं को भी लाभ मिला. महिलाओं ने स्व सहायता समूह को स्वरोजगार चलाने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन 4% ब्याज पर बिना गारंटी के मिलता है. ऊपर का बाकी बैंक ब्याज सरकार वहन करती है अधिकारी ने बताया कि इसके लिए नगर निगम समय-समय पर प्रशिक्षण के साथ-साथ रजिस्टर लाभार्थियों को बैंक से लोन लेने में दिक्कत आने पर कर्मचारी बैंक में साथ जाकर मदद करते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही इन स्कीमों का फायदा उठाकर स्वरोजगार अपनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details