पानीपत: नगर निगम में कार्यरत सेनेटरी इंस्पेक्टर सुधीर को विजिलेंस ने 13 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रोहतक विजिलेंस ने सफाई के ठेकेदार कृष्ण हुड्डा की शिकायत पर ये कार्रवाई की.
इंस्पेक्टर ने ठेकेदार से 1 करोड़ 33 लाख रुपये का बिल पास करवाने की एवेज में पैसे की मांग की थी. इसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस विभाग को दी. जिसके बाद विजिलेंस ने ठेकेदार को पैसे देकर भेजा.