पानीपत:तहसील कैंप के रामनगर में निगम की करीब 70 गज जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिराया गया. इसे लेकर निगम कार्यालय में पार्षद अंजलि शर्मा और उनके पिता हरीश शर्मा की निगम आयुक्त सुशील कुमार के साथ काफी बहसबाजी भी हुई. निगम की इस कार्रवाई में निगम के अधिकारियों समेत प्रदूषण विभाग के आरओ बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पहुंचे. इसके साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा.
निगम आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बबैल रोड पर रामनगर के पास एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है. जिसके बाद निगम ने अवैध कॉलोनियों को नोटिस भी जारी किया, लेकिन प्लाटों की नींव भरने का सिलसिला बंद नहीं हो पाया. इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए बुधवार को निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा और यहां बनी चार नींव को जेसीबी मशीनों के साथ तोड़ दिया गया.