हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक प्रमोद विज ने असंध रोड पर फोर लेन सड़क का किया उद्घाटन - पानीपत असंध रोड उद्घाटन

पानीपत विधायक प्रमोद विज ने असंध रोड पर फोर लेन रोड का उद्घाटन किया गया है. इस रोड के बनने के बाद पानीपत के लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Panipat MLA pramod vij inaugurated Four Lane Road on Assandh Road
Panipat MLA pramod vij inaugurated Four Lane Road on Assandh Road

By

Published : Oct 22, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 4:27 PM IST

पानीपत: जिले के लोगों को अब लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाला है. पानीपत औद्योगिक नगरी है. इसके साथ ही नेशनल हाइवे भी शहर के बीच से गुजरता है, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या लगातार बनी रहती है. गुरुवार को पानीपत विधायक द्वारा असंध रोड पर फोर लेन रोड का उद्घाटन किया गया.

बता दें कि इस रोड को बनाने के लिए 8 से 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमे करीब डेढ़ साल का समय लगेगा. इस रोड को बनाने के लिए सबसे बड़ी समस्या फॉरेस्ट विभाग की ओर से आ रही थी. फॉरेस्ट विभाग को साढ़े 8 एकड़ भूमि व 1 करोड़ 75 लाख रुपये दिए गए हैं. साथ ही विधायक ने कहा कि रोड को बनाने के लिए किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी.

विधायक प्रमोद विज ने असंध रोड पर फोर लेन सड़क का किया उद्घाटन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंजाब में कृषि कानून बदलाव से किसानों को भ्रमित कर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह- दुष्यंत चौटाला

अगर किसी की दुकान व मकान बीच मे आता है तो उससे बैठ कर बातचीत के जरिये निपटाया जाएगा. रोड को फोर लेन करने के लिए करीब 7-7 मीटर दोनों ओर चौड़ा किया जाएगा. पानीपत शहर वासियों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है. रोड चौड़ा होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.

Last Updated : Oct 22, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details