पानीपत:कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. वहीं भारत में भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बे-पटरी हो चुकी है. दुनिया के लगभग सभी देशों की जीडीपी में भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं भारत की भी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा चुकी है.
ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपील की थी कि वो अपनी सैलरी का 33 प्रतिशत कोरोना के लिए दें. जिसके बाद पानीपत विधायक प्रमोद विज ने अपनी एक साल की पूरी सैलरी कोरोना रिलीफ में दे दी है.
पानीपत विधायक ने कोरोना रिलीफ फंड में दान की अपनी एक साल की सैलरी विधायक ने बताया कि कोरोना के कारण सरकार पर खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. उन्होंने अपनी इच्छा से 12 महीने की सैलरी कोरोना रिलीफ फंड में दान कर दी है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को लेटर लिख कर भेजा है कि उन्हें एक साल का वेतन न दिया जाए. इस वेतन को सरकार के खाते में डाल दिया जाए. जिससे सरकार को कुछ मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि इस महामारी में सरकार का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है. तभी इस महामारी को हम हरा पाएंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए बेहद जरूरी है ऑक्सीजन, जानिए हरियाणा में कैसी है व्यवस्था