हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: मजदूरों को लूट रहे थे बदमाश फिर हुआ कुछ ऐसा कि बाइक छोड़कर भागे लुटेरे - पानीपत बदमाश हमला मजदूर घायल

पानीपत के चंदौली गांव के पास स्थित जेपी हेचरी में काम करने वाले 3 मजदूरों से बदमाशों ने मोबाइल और पैसे छीन लिए. चौथे मजदूर द्वारा बदमाशों का विरोध करने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए.

panipat-miscreants-snatched-mobile-and-money-from-3-laborers
पानीपत मजदूर लूट लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 25, 2021, 2:00 PM IST

पानीपत:जिले में मजदूरों के साथ लूट का मामला सामने आया है. बता दें कि चंदौली गांव के पास स्थित जेपी हेचरी में काम करने वाले 4 मजदूर राहुल, गुड्डू ,महेश और नैना रात करीब 8:30 बजे हैचरी से सब्जी लेने के लिए बाजार निकले थे.

मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते में बाइक सवार 3 बदमाशों ने 3 मजदूरों से मोबाइल और पैसे छीन लिए. चौथे मजदूर से जब वह मोबाइल और पैसे छीनने लगे तो उसने विरोध कर दिया. चौथे मजदूर ने एक बदमाश को पकड़ लिया. साथी मजदूर को संघर्ष करता देख बाकी 3 मजदूरों में भी हिम्मत आ गई. चारों मजदूरों ने बदमाशों से संघर्ष करना शुरू कर दिया.

पानीपत: बदमाशों ने 3 मजदूरों से छीने मोबाइल और पैसे

मजदूर और बदमाशों में संघर्ष के दौरान बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और 2 मजदूरों पर हमला कर दिया.अचानक हुए चाकू से हमले में 2 मजदूर घायल हो गए. बदमाशों ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन अन्य 2 मजदूरों ने बदमाशों की बाइक की चाबी निकाल ली. जिसकी वजह से बदमाश बाइक को छोड़कर भाग गए.घायल मजदूरों का पानीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:हिसारः 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, मंडी जाने से पहले ये जान लें किसान

मजदूरों का कहना है कि उन्होंने मौके पर एक बदमाश को पकड़ लिया था. लेकिन वह किसी तरह छूट कर भागने में कामयाब हो गया. मामले की सूचना सेक्टर-6 पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details