पानीपतः मनोहर सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के दावे लगातार फेल होते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से है. पानीपत का नगर निगम कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. पानीपत के नगर निगम में भ्रष्टाचार आम बात होने लगी है. पानीपत के मॉडल टाउन में निगम के क्लर्क कपिल को हाउस टैक्स कम करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने के आरोप में पानीपत की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा गया पानीपत नगर निगम क्लर्क, विजिलेंस ने की गिरफ्तारी - corruption
पानीपत के मॉडल टाउन में निगम के क्लर्क कपिल को हाउस टैक्स कम करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने के आरोप में पानीपत की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
पानीपत की विजिलेंस टीम ने निगम क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
वहीं जांच के बाद रिश्वत के पैसों के लेन देन के आरोप में विजिलेंस ने सुमेर नामक क्लर्क को भी विजिलेंस ने काबू कर लिया है. विजिलेंस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि जांच में और भी निगम के आला अधिकारियों के नाम सामने आये है. बलबीर सिंह ने कहा कि जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 8, 2019, 7:40 PM IST