पानीपत: इमाम साहब मोहल्ला से 4 दिन से लापता मौलवी की हत्या (panipat maulvi murdered in up) का मामला सामने आया है. खबर है कि मौलवी के साथी ने ही उतर प्रदेश में हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया. खबर है कि मौलवी ने जींद की महिला के साथ गलत काम किया. जिसके बाद आरोपी ने मौलवी की हत्या कर दी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब आरोपी ने मौलवी के फोन से उसके भाई के व्हाट्सएप पर मौलवी के शव की फोटो भेजी. मौलवी के भाई ने हत्या का शक साथी मौलवी पर जाहिर किया.
पुलिस ने साथी मौलवी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी मौलवी ने सब कुछ सच उगल दिया. जिसके बाद मंगलवार को पानीपत पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट पानीपत तहसीलदार की मौजूदगी में कैराना में निर्माणाधीन मकान में दबे शव को बरामद किया. देर रात शव को पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया है. मृतक के भाई कल्लन ने बताया कि उसका छोटा 28 वर्षीय छोटा भाई वसीन कारपेंटर का काम करता था. वो 31 दिसंबर की सुबह घर से काम के लिए निकला था. इसके बाद से लापता हो गया.
कल्लन ने बताया कि 1 जनवरी को वसीम के नंबर से उसके व्हाटसअप पर एक मैसेज आया. जिसमें वसीम के शव की फोटो थी. उसमें मैसेज लिखा था कि 'हम जींद से बोल रहे हैं. तुम्हारे भाई ने हमारी लड़की के साथ गलत काम किया था, इसलिए हमने उसे मार दिया. वसीम ने लड़की से 7 लाख 35 हजार रुपए भी ले लिए थे. मरते हुए वसीम ने अपने भाई का नंबर दिया है. अब ये रुपए उसके भाई से वसूले जाएंगे.' आरोपी मौलवी दिलशाद UP के कांधला का रहने वाला है. उसकी करीब 7 साल से वसीम के साथ जान पहचान है. इसी पहचान के चलते दिलशाद अक्सर वसीम के घर भी आता था.
ये भी पढ़ें- नूंह में अरपाध जांच शाखा टीम तावड़ू ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियारों समेत चोरी का सामान भी बरामद
यहां आने के दौरान दिलशाद की वसीम की किसी करीब महिला के साथ दोस्ती हो गई थी. उसे ये भी पता लग गया था कि वसीम की जींद निवासी महिला अध्यापिका के साथ दोस्ती है. अध्यापिका ने वसीम को हाल ही में करीब 7.50 लाख रुपए दिए थे. जिन रुपयों पर दिलशाद की नजर थी. उसी पैसे को हासिल करने के लिए दिलशाद काम के बहाने वसीम को उत्तर प्रदेश के कांधला ले गया. जहां निर्माणाधीन मकान में मौका पाकर कस्सी से कई बार वार कर वसीम की हत्या कर दी और शव को गद्दे के चैन वाले कवर में पैक कर दिया. जिसके बाद उसी निर्माणाधीन मकान में गहरा गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब दिलशाद ने वसीम के शव की फोटो खींच कर कलम के व्हाट्सएप पर भेज दी. अभी तक मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.