हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: कैंची से गोदकर उसी के मजदूर ने कर दी राजमिस्त्री की हत्या, हुआ फरार - पानीपत मजदूर हत्या

राजनगर में 25 साल के राजमिस्त्री की कैंची से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप राजमिस्त्री के ही साथी मजदूर पर लगा है, जो फरार चल रहा है.

panipat mason murder
: कैंची से गोदकर राजमिस्त्री की हत्या, साथी मजदूर पर आरोप

By

Published : Jul 31, 2021, 3:15 PM IST

पानीपत:पानीपत जिले के राजनगर में 25 साल के राजमिस्त्री की कैंची घोंपकर हत्या (Panipat Mason Murder) कर दी गई. राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करने वाले राहुल नाम के युवक ने झगड़े के दौरान पेट और गर्दन पर कैंची से वार कर उसे उतारा मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम रवि कांत है, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है.पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:वीडियो: ऐसा जालिम दोस्त नहीं देखा होगा आपने, जरा सी रंजिश में बीच बाजार गंडासे से काट डाला दोस्त का हाथ

जानकारी के मुताबिक पानीपत के मॉडल टाउन थाना अंतर्गत राजनगर में राजमिस्त्री रवि कांत का किसी बात को लेकर अपने ही साथी राहुल के साथ झगड़ा हो गया था,जिसके चलते राहुल ने रवि कांत के पेट और गर्दन में कैंची से कई वार किए. गंभीर हालत में रवि कांत को सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के परिजनों की शिकायत पर राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:पति ने बीवी को दो भाईयों के साथ बांटा, 18 दिन तक किया गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details