हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में कारोबार ठप होने से नहीं चुका पाया लोन के पैसे, फाइनेंसरों के दबाव में लगाया मौत को गले

देशराज कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने फाइनेंसरों के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोपियों पर मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं और उनका कहना है कि मृतक काफी दिनों से डिप्रेशन में था जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया है.

Panipat suicide
पानीपत: फाइनेंसरों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 7, 2021, 5:54 PM IST

पानीपत: देशराज कॉलोनी में फाइनेंसरों से तंग आकर एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक रवि ने काम शुरू करने के लिए कुछ रुपये ब्याज पर उठा थे लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हो गया तो वो समय पर वो रुपये नहीं चुका पाया. वहीं ये रुपए लेने के लिए रवि पर लेनदार बार-बार दबाव बना रहे थे जिसके चलते उसने ये कदम उठा लिया.

रवि के भाई का कहना है कि फाइनेंसर उसके भाई को पहले घर से भी उठा ले गए थे और उसके साथ मारपीट भी की थी. परिजनों ने बताया कि रवि लोन की किश्त भी समय पर भर रहा था लेकिन फाइनेंसर द्वारा उस पर जबरदस्ती ज्यादा पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते रवि डिप्रेशन में चला गया था और फिर उसने तंग आकर फांसी लगा ली.

पानीपत: फाइनेंसरों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें:पानीपत: बाइक में आग लगाने से रोका तो नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

वहीं इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि परिजनों कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. अगर जांच में परिजनों के आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details