हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत सीटी थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मी की बहाली पर आया नया मोड़ - panipat news

अनिल विज द्वारा महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने वाले मामले में नया मोड़ आया है. महिला पुलिस कर्मी ने थाने में गैर हाजिरी का कारण थाने में शौचालय का नहीं होना बताया था, लेकिन जो बात सामने आई है उससे पता चला है कि महिला पुलिस कर्मी की दलील सही नहीं थी.

panipat mahila police karmi suspension by anil vij update
महिला पुलिस कर्मी की बहाली

By

Published : Dec 31, 2019, 11:58 PM IST

पानीपत: हाल ही में सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने एक महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड का कारण महिला का ड्यूटी पर नहीं होना था. बाद में महिला पुलिसकर्मी ने अनिल विज को चिट्ठी लिखकर थाने से गैरहाजिर रहने का कारण बताया था. पत्र में महिला पुलिसकर्मी ने लिखा था कि पुलिस स्टेशन में महिला शौचालय नही था. जिसके बाद विज ने महिला पुलिसकर्मी के सस्पेंशन ऑर्डर वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया था.

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अधीक्षक थाना एसएचओ राजवीर ने शौचालय न होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. सिटी थाने एसएचओ राजबीर ने बताया कि अनिल विज 1 घंटा 35 मिनट थाने में रहे थे और इतने समय तक निर्मला थाने में मौजूद नहीं थी और यहां तक कि इससे पहले भी वह मौजूद नहीं थी.

देखें वीडियो

एसएचओ ने कहा कि थाने में दो महिला शौचालय है और इस बात की पुष्टि सिटी थाने की 2 महिला पुलिसकर्मी ने भी की है. जब हमारे ईटीवी की टीम इस बात की पड़ताल करने पहुंची तो पता चला कि उस पुलिस थाने में दो महिला शौचालय थे. वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि न्यूज़ लगने पर हमें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था. तो हमने इस न्यूज पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से पांच बिंदुओं में पूछा और पुलिस अधीक्षक ने हमें जानकारी दी.

ये भी जाने- नई साल के जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी, हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई: ADGP

उन्होंने कहा कि महिला पर इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी. अब देखने वाली बात ये है कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा बोले गए झूठ पर महिला आयोग और अनिल विज क्या कार्रवाई करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details