पानीपत:आज के आधुनिक युग में जहां लोग अपना अधिकतर समय मोबाइल पर फेसबुक और व्हाट्सएप चला कर बर्बाद कर देते हैं. वहीं पानीपत के समालखा में मधुमिता ने इन तमाम सुविधाओं और मनोरंजन से दूर रहकर आईएएस की परीक्षा में 86वां रैंक हासिल किया है.
परिजनों की प्रेरणा से बुलंदियों पर पहुंची
आईएएस बनी मधुमिता बताती हैं कि मेरे घरवालों की सोच अच्छी थी तभी, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि जब तक छोरी की नौकरी नहीं लागेगी, तब तक शादी-ब्याह की कोई बात नहीं होगी. बस घर वालों ने इस बारे में आम लोगों की तरह टेंशन नहीं दी कि लड़की पढ़-लिख ली है, अब इसकी शादी कर दो.
मधुमिता का कहना है कि यूपीएससी के पहले अटेंप्ट में मेन्स एग्जॉम क्लियर हुआ था, लेकिन दूसरे में तो उसमें भी रह गई थी, लेकिन पीछे नहीं हटी, क्योंकि लाइफ में इसके अलावा कोई कैरियर ऑप्शन ही नहीं बचा था. फिर तैयारी की स्ट्रैटजी बदली और तीसरे अटेंप्ट में जब तक मेन्स का एग्जॉम नहीं हुआ था, तब तक फेसबुक, यू-ट्यूब सब डिएक्टिवेट रखा. बाकी सब चीजें सैकेंडरी थी, प्राइमरी सिर्फ और सिर्फ तैयारी थी. तभी आज 86वां रैंक हासिल किया है.
मधुमिता बताती हैं कि पहले दो अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी की थी. वो कहती हैं कि इस वजह से उसका दो बार में परीक्षा क्लियर नहीं हुई. इसके बाद टेस्ट क्लास शुरू की. इसके लिए वह दिल्ली गई. वहां टेस्ट क्लास में हर 15 दिन के अंदर सिलेबस दिया जाता था और फिर उसका टेस्ट होता था. इस टेस्ट क्लास में उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ. मधुमिता हर दिन करीब 8 घंटे पढ़ाई करती थी.