पानीपत: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपने पानीपत की छोटी सी डांसर जानवी (Social Media Viral Kid Janvi) का डांस आपने जरूर देखा होगा, और अगर नहीं देखा तो आप एंटरटेनमेंट का छोटा पैकेट बड़ा धमाका देखने से चूक गए. नन्ही सी, क्यूट एक्सप्रेशंस वाली इस डांसर के दीवाने मिलियंस में हैं. यही नहीं इनके फैन तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं. जो इनकी शॉर्ट वीडियोज (Panipat Dancer Janvi Videos) को अपनी रील्स पर शेयर करते हैं.
अपने डांस, एक्सप्रेशंस और मूव्ज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली जानवी हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली है. जानवी की उम्र अभी महज आठ साल है (Panipat Dancer Janvi Age) और वो हरियाणवी, हिंदी, पंजाबी और राजस्थानी गानों पर ऐसे डांस (Dancer Janvi Latest Viral Videos) करती है. इन डांस वीडियो को देखने वालों को लगता है कि जानवी को किसी बड़े कोरियोग्राफर ने ट्रैन्ड किया है, लेकिन आपको बता दें कि जानवी एक नेचुरल डांसर हैं, जिन्होंने खुद ही टीवी देखकर और मम्मी-पापा की मदद से डांस करना सीखा है.
जानवी के इस टेलेंज की खोज उनके पापा ने की. दरअसल जब जानवी महज चार साल की थी, तब से उसे डांस करना पसंद है, जानवी के पापा ने एक दिन जानवी की एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जानवी की डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर डलते ही मिलियंस में व्यूज आ गए, तभी से जानवी की सोशल मीडिया पर वीडियो डालने लगे, और देखते ही देखते जानवी सोशल मीडिया की स्टार एंटरटेनमेंट किड बन गईं.