हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: 8 साल की जानवी ने सोशल मीडिया पर मचा दिया है तहलका, बिग बी भी हैं दिवाने - panipat little dancer janvi

Panipat Little Dancer Janvi: कहते हैं ना कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती. इसी कहावत को साबित कर दिखाया है पानीपत की सोशल मीडिया स्टार किड जानवी (Social Media Viral Kid Janvi) ने. छोटी सी उम्र में जानवी अपने डांस के दम पर वो लोकप्रियता हासिल की है, जिसके लिए बड़े-बड़े कलाकार सपने देखते हैं.

panipat-little-dancer-janvi-popular
8 साल की जानवी ने सोशल मीडिया पर मचा दिया है तहलका

By

Published : Nov 28, 2021, 4:22 PM IST

पानीपत: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपने पानीपत की छोटी सी डांसर जानवी (Social Media Viral Kid Janvi) का डांस आपने जरूर देखा होगा, और अगर नहीं देखा तो आप एंटरटेनमेंट का छोटा पैकेट बड़ा धमाका देखने से चूक गए. नन्ही सी, क्यूट एक्सप्रेशंस वाली इस डांसर के दीवाने मिलियंस में हैं. यही नहीं इनके फैन तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं. जो इनकी शॉर्ट वीडियोज (Panipat Dancer Janvi Videos) को अपनी रील्स पर शेयर करते हैं.

अपने डांस, एक्सप्रेशंस और मूव्ज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली जानवी हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली है. जानवी की उम्र अभी महज आठ साल है (Panipat Dancer Janvi Age) और वो हरियाणवी, हिंदी, पंजाबी और राजस्थानी गानों पर ऐसे डांस (Dancer Janvi Latest Viral Videos) करती है. इन डांस वीडियो को देखने वालों को लगता है कि जानवी को किसी बड़े कोरियोग्राफर ने ट्रैन्ड किया है, लेकिन आपको बता दें कि जानवी एक नेचुरल डांसर हैं, जिन्होंने खुद ही टीवी देखकर और मम्मी-पापा की मदद से डांस करना सीखा है.

हरियाणा: 8 साल की जानवी ने सोशल मीडिया पर मचा दिया है तहलका, बिग बी भी हैं दिवाने

जानवी के इस टेलेंज की खोज उनके पापा ने की. दरअसल जब जानवी महज चार साल की थी, तब से उसे डांस करना पसंद है, जानवी के पापा ने एक दिन जानवी की एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जानवी की डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर डलते ही मिलियंस में व्यूज आ गए, तभी से जानवी की सोशल मीडिया पर वीडियो डालने लगे, और देखते ही देखते जानवी सोशल मीडिया की स्टार एंटरटेनमेंट किड बन गईं.

जानवी के पिता बताते हैं कि जानवी का फिलहाल एमएक्स ऐप के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी है. वो जानवी की डांस वीडियोज ऐप पर अपलोड करते हैं जिसके बदले उन्हें हर महीने अच्छी रकम (Panipat Dancer Janvi Earning) मिलती है, छोटी सी जानवी अब तक लाखों रुपए की कमाई कर चुकी है. वहीं उनकी माता ने बताया कि अब तो उसे हरियाणवी एल्बम से भी ऑफर आने लगे हैं. हाल ही में उसके एक वीडियो को अमिताभ बच्चन ने भी अपने इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और उसके डांस की तारीफ की थी.

ये पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट

बता दें कि जानवी अपने वीडियो सिर्फ संडे को ही सूट करती है और बाकी दिन वह पढ़ाई करती है. जानवी अपना टैलेंट तो पूरा कर ही रही है और उन्हें इन वीडियो से इनकम भी हो रही. जानवी को हाल ही में बॉलीवुड से भी ऑफर आया है, लेकिन छोटी होने के नाते जानवी के माता-पिता अभी उसे बॉलीवुड नहीं भेजना चाहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details