पानीपत: हैदराबाद रेप केस के बाद पूरे देश में फिर से गुस्से की लहर है. लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा में भी गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग हो रही है. इसी कड़ी में वकील दिवस के मौके पर पानीपत के वकीलों ने भी बड़ा ऐलान किया है. वकीलों का कहना है कि वो ऐसे घिनौने काम करने वाले रेपिस्टों का बायकॉट करेंगे.
वकीलों का कहना है कि अब वो रेप या पॉक्सो एक्ट के किसी भी आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे. वहीं पीड़िता को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे. वकीलों ने ऐसे अपराधियों को कड़ी से सजा दिलाने के साथ-साथ नाबालिग बच्चीयों के साथ रेप के आरोपियों के केस न लेने की शपथ भी ली. रेप पीड़ितों के केस फ्री में लड़ने की बात कही. साथ ही हैदराबाद मामले के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.