हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: हैदराबाद रेप केस से वकीलों में रोष, दुष्कर्म आरोपियों का केस नहीं लड़ने की खाई शपथ - दुष्कर्म आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील

हैदराबाद रेप केस के बाद पूरे देश में फिर से गुस्से की लहर है. लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं वकील दिवस के मौके पर पानीपत के वकीलों ने भी बड़ा ऐलान किया है. वकीलों का कहना है कि वो ऐसे घिनौने काम करने वाले रेपिस्टों का बायकॉट करेंगे.

panipat lawyers Pledge to not fight the case of rape accused
हैदराबाद रेप केस से वकीलों में रोष

By

Published : Dec 3, 2019, 9:14 PM IST

पानीपत: हैदराबाद रेप केस के बाद पूरे देश में फिर से गुस्से की लहर है. लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा में भी गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग हो रही है. इसी कड़ी में वकील दिवस के मौके पर पानीपत के वकीलों ने भी बड़ा ऐलान किया है. वकीलों का कहना है कि वो ऐसे घिनौने काम करने वाले रेपिस्टों का बायकॉट करेंगे.

वकीलों का कहना है कि अब वो रेप या पॉक्सो एक्ट के किसी भी आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे. वहीं पीड़िता को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे. वकीलों ने ऐसे अपराधियों को कड़ी से सजा दिलाने के साथ-साथ नाबालिग बच्चीयों के साथ रेप के आरोपियों के केस न लेने की शपथ भी ली. रेप पीड़ितों के केस फ्री में लड़ने की बात कही. साथ ही हैदराबाद मामले के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

पानीपत: हैदराबाद रेप केस से वकीलों में रोष, दुष्कर्म आरोपियों का केस नहीं लड़ने की खाई शपथ

क्या है मामला ?
बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कंबल में लपेटकर फ्लाईओवर तक लाए और पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. आरोपियों ने डॉक्‍टर की लाश को जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था. हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे से महिला डॉक्‍टर की अधजली लाश मिली. जिसके बाद से देश में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः- फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जानिए क्यों नाराज हैं अन्नदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details