हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में वकीलों ने दिया किसानों को समर्थन, 10 जून को करेंगे दिल्ली कूच - पानीपत बार एसोसिएशन किसान आंदोलन समर्थन

पानीपत जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने किसानों का समर्थन करते हुए 10 जून को दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है. वकीलों ने ये भी कहा कि अगर जिले के किसी भी आंदोलनकारी पर इस दौरान मुकद्दमा दर्ज हुआ तो पानीपत बार एसोसिएशन निशुल्क उनका केस लड़ेगी.

Panipat lawyers support farmers
हरियाणा के इस जिले में वकीलों ने दिया किसानों को समर्थन, 10 जून को करेंगे दिल्ली कूच

By

Published : May 29, 2021, 8:05 PM IST

पानीपत:जिला बार एसोसिएशन द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 10 जून को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बार एसोसिएशन पानीपत के प्रधान शेर सिंह खर्ब ने फैसला लिया है कि वो किसानों को पूरा सहयोग देंगे.

शेर सिंह खर्ब एडवोकेट ने कहा कि 10 जून को पानीपत के किसान दिल्ली कूच करेंगे और उनके साथ जिला बार एसोसिएशन के वकील भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेंगे. बार उपप्रधान अनिल सिंगला और जगबीर राणा एडवोकेट ने कहा कि अगर जिले के किसी भी आंदोलनकारी पर इस दौरान मुकद्दमा दर्ज हुआ तो पानीपत बार एसोसिएशन निशुल्क उनका केस लड़ेगी.

हरियाणा के इस जिले में वकीलों ने दिया किसानों को समर्थन, 10 जून को करेंगे दिल्ली कूच

ये भी पढ़ें:Farmers Protest: 5 जून को किसान जलाएंगे बीजेपी नेताओं के सामने कृषि कानून की कॉपी

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि 10 जून को पानीपत जिले के किसानों का दिल्ली कूच एक नया इतिहास लिखेगा. बार एसोसिएशन के समर्थन का आभार जताते हुए सुधीर जाखड़ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क शुरू हो चुका है, पानीपत में मजबूत संगठन का विस्तार हो रहा है, पानीपत से 5 हजार गाड़ियों का काफिला जिसमें कार, मोटरसायकिल, ट्रैक्टरों से भाकियू प्रदेशाध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में सिंघू बॉर्डर कूच करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details