पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक स्कूल की लिफ्ट में फंसने से लैब अटेंडेंट की दर्दनाक मौत (panipat lab attendant death) हो गई. घटना के बाद स्कूल का सारा स्टाफ फरार हो गया. मामला पानीपत के सेक्टर 11 स्थित एक निजी स्कूल का है. जिसकी लिफ्ट में स्कूल का ही लैब अटेंडेंट फंस गया.
मृतक का नाम अंकित गुप्ता है, जो स्कूल में करीब 10 सालों से लैब अटेंडेंट के पद पर काम कर रहा था. जैसे ही स्कूल के स्टाफ को अंकित के लिफ्ट में फंसने की जानकारी मिली स्कूल प्रशासन और पूरा स्टाफ स्कूल से फरार हो गया.