पानीपतःपूरे विश्व पर आई कोरोना महामारी में हर कोई इससे निजात पाने में लगा हुआ है. इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं समेत हर कोई अपने स्तर पर लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने भी पानीपत के किन्नर समाज के कुछ सदस्यों से बातचीत की है. जो दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.
समाज सेविका है साधना
समाज सेविका साधना किन्नर एक प्रमुख समाज सेविका हैं. जो पिछले काफी सालों से समाज सेवा के कार्य करती रहती हैं. साधना और उनके साथी गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. जिसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. साधना और उनके शिष्य हमेशा गरीब और असहाय लोगों की मदद करते हैं. साधना ने बताया कि वो हमेशा इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्हें लोगों की मदद करने का मौका मिला है.
गरीबों तक पहुंचाती हैं राशन
किन्नर साधना ने कहा कि जहां पर भी लोगों को जरूरत होती हैं, जहां तक कोई नहीं पहुंचता वहां पर वो गरीब, मजबूर और बेसहारा लोगों को खाना और मूलभूत सुविधाएं पहुंचाती है. उन्होंने बताया कि 1 दिन पहले वो निरीक्षण करती हैं कि सच में इन लोगों को जरूरत है या नहीं ताकि गलत लोगों तक राशन ना पहुंचे और वो अगले दिन वहां पर पहुंचकर लोगों की मदद करती हैं.