हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: इस वजह से शिफ्ट किया जा रहा है खुखराना गांव, बर्बाद हो गई थी जिंदगियां

पानीपत के खुखराना गांव के लोगों को अब नई जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार ने गांव के लोगों की इस मांग को स्वीकार कर लिया है.

खुखराना गांव किया जा रहा शिफ्ट

By

Published : Aug 22, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 8:24 PM IST

पानीपतः खुखराना गांव के लोगों की गांव शिफ्ट करने की मांग को सरकार ने आखिरकार मान लिया है. इस गांव के लोग थर्मल और सीमेंट प्लांट से निकलने वाली राख से परेशान थे और बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं.

खुखराना गांव के लोगों को अब नई जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. परिवहन मंत्री एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि गांव में थर्मल और सीमेंट प्लांट की वजह से निकलने वाली धूल से गांव के लोगों को बीमारियां हो रही थी.

यहां पीने का पानी भी गंदा आने लगा था, साथ ही गंदगी बेतहाशा हो चुकी थी. इसलिए गांव के लोग सरकार से बार-बार अपील कर रहे थे कि उनके गांव को कहीं और शिफ्ट किया जाए. सरकार ने गांव वालों की मांग मान ली है.

खुखराना गांव किया जा रहा है शिफ्ट

इसको लेकर गुरुवार को कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय प्रशासन के साथ गांव में हवन किया और आधारशिला रखी. परिवहन मंत्री ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के लिए 9 करोड़ दिए जाएंगे.

Last Updated : Aug 22, 2019, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details