पानीपत : पानीपत के ताजपुर गांव के रहने वाले चाचा भतीजा विजय और रिंकू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है.दोनों इंजीनियर थे ,अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे लेकिन उन्हें लगा कि अपना खुद का व्यवसाय शुरु किया जाए जिससे आस पास के लोगों को रोजगार भी मिल सके और खुद की कमाई भी हो सके.लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आर्गेनिक गुड़ बनाने का बिजनेस शुरु किया.खुद की जमीन पर गन्ना उपजाया और नवीन तकनीक का इस्तेमाल कर के गुड़ बनाना प्रारंभ किया.
कहां से आया आइडिया ?: रिंकू बताते हैं कि उनके दादाजी माहल सिंह जो आर्मी में जवान थे, छुट्टियों में एक बार घर आये हुए थे.उन्होंने गली में गुड़ बेचने वाले से गुड़ खरीदा जिसमें कीड़ा था.इससे उन्हें बहुत निराशा हुई.उन्होंने छोटे स्तर पर अपने खेत में ही गुड़ बनाने का कलेसर लगा दिया.बाद में चाचा भतीजे की जोड़ी ने ऑर्गेनिक गुड़ बनाने का काम शुरु कर दिया.धीरे धीरे इनके गुड़ की डिमांड बढ़ने लगी.रिंकू बताते हैं कि शुरुआत की थी तब वह अपने 20 एकड़ में ही ऑर्गेनिक विधि से गन्ना उगाते थे,जब उनका व्यापार चलने लगा तो उन्होंने आसपास के खेतों को भी ठेके पर ले लिया और खेती शुरु कर दी .आज तकरीबन120 एकड़ में ऑर्गेनिक तरीके से गन्ने की खेती करते हैं.
देश के साथ विदेश में भी है डिमांड: गुड़ की क्वालिटी अच्छी होने के कारण लोग खुद ब खुद उनके कलेसर पर ही गुड़ खरीदने आ जाते हैं.स्थानीय मार्केट के अलावा विदेश में भी गुड़ की सप्लाई करते हैं.जो लोग विदेश में बसे हुए हैं वे अपने साथ गुड़ लेकर जाते हैं.इस समय उनके यहां चार प्रकार का गुड़, खांड और शक्कर बनाई जाती है.एक खास सुविधा इनके कलेसर पर उपलब्ध है.जो लोग चाहते हैं कि गुड़ में ड्राई फ्रूटस भी रहे तो आर्डर देकर बनवा सकते हैं.यही कारण है कि ग्राहक बड़ी संख्या में उनके कलेसर पर पहुंचते हैं.