पानीपत: राशन नहीं मिलने से परेशान इंदिरा कॉलोनी के निवासियों ने प्रदर्शन करने के बाद उपायुक्त के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने प्रशासन से राशन उपलब्ध कराने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन की वजह से वो बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, लेकिन अधिकारी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी विजय कालड़ा ने सरकार की राशन प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके कॉलोनी में सरकार द्वारा वितरित राशन नहीं पहुंच रहा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनकी नौकरी चली गई है. जिसकी वजह से उनको परिवार चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पानीपत इंदिरा कॉलोनी के निवासियों ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन. ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, 'राज्यों के हिस्से का पैसा जल्द मिलना चाहिए'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वितरित किया जा रहा राशन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. सरकार इसकी जांच करे और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाए. वहीं तहसीलदार जितेंद्र मलिक ने कहा कि राशन प्रणाली को लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.