पानीपत:पानीपत एचएसवीपी (panipat hsvp) की ओर से जीटी रोड (gt road) स्थित ग्रीन बेल्ट के अंदर बनी 12 दुकानों पर पीला पंजा (encroachment) चलाया गया. ये सभी दुकानें अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़ी गई. तोड़े जाने से पहले सभी दुकानों को 2 महीने का नोटिस दिया गया था.
एचएसवीपी के सुपरवाइजर बलराज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2017 से लोकायुक्त में केस चल रहा था. शिकायतकर्ता राजेंद्र राठी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी कि ये 12 दुकानें हुडा की ग्रीन बेल्ट के अंदर अवैध रूप से बनाई गई हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से 2 महीने पहले दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए थे.