हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्कर, बाइक सवार की मौत - पानीपत बाइक सवार मौत

पानीपत में तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया.

panipat bike rider death
पानीपत में तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्क

By

Published : Jan 27, 2021, 12:26 PM IST

पानीपत: पानीपत के बाबेल रोड पर तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दूसरा युवका बुरी तरह से घायल हो गया. दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साले थे. हादसे के बाद साले को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर का रहने वाला बिट्टू अपनी ससुराल बदल गांव गया था और वो अपने साले के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए निकला था. बाबेल बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने उनको सामने से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए और कुछ ही देर बाद बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिट्टू का साला रवि गंभीर रूप से घायल हो गया.

पानीपत में तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्क

ये भी पढ़िए:अंबाला के स्कूलों में हाजिरी 40 फीसदी तक सिमटी, शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ी

दोनों को सामान्य अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद बिट्टू को मृत घोषित कर दिया और रवि की गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. वहीं पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details