पानीपत:हरियाणा बोर्ड के 10वीं के परिणाम सामने आ चुके हैं. समालखा की रहने वाली 2 छात्राओं ने प्रदेश भर में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. संजू 497 अंक के साथ प्रदेश भर में दूसरे नंबर पर रही तो वहीं दूसरी तरफ संजू के ही स्कूल की तनु 496 अंक लाकर हरियाणा में तीसरे नंबर पर है.
EXCLUSIVE: ड्राइवर की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड की परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान - PANIPAT
टॉपर संजू और तनु दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती हैं. दोनों बड़े होकर IAS बनना चाहती हैं.
ये हैं पानीपत की 2 होनहार छोरियां
संजू और तनु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारवालों और शिक्षकों को दिया.
प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहने वाली संजू के पिता कारपेंटर हैं और प्रदेशभर में तीसरा नंबर हासिल करने वाली तनु के पिता ड्राइवर हैं. दोनों ही बड़े होकर IAS बनना चाहती हैं.
Last Updated : May 17, 2019, 8:30 PM IST