पानीपत: बैंक यूनियनों ने शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. एसबीआई सहित कई बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया है कि हड़ताल के कारण बैंक कुछ हद तक प्रभावित कर सकता है. हड़ताल सदन के बजट सत्र के साथ शुरू हुई जिससे करोड़ों का लेनदेन प्रभावित होगा.
गौरतलब है कि बैंक कर्मी भी अन्य विभागों की तरह अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते नजर आए. जिससे कहीं न कहीं आम आदमी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय स्टेट बैंक समेत विभिन्न बैंकों के ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाओं पर कुछ असर पड़ सकता है.
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में दिखी पानीपत के सरकारी बैंकों की भागीदारी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, मांग न मानने पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी
बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन यूएसबी ने कहा कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी. वहीं मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी. बैंक यूनियन ने 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है.
बैंक कर्मचारी संगठन ने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12. 5 फीसद वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है, जो कि उन्हें मंजूर नहीं है. इसलिए देशभर में सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है.