हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में जन सेवा दल रोज 2 हजार गरीबों तक पहुंचा रहा खाना - पानीपत खाना वितरण जन सेवा दल

पानीपत की सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों के घरों तक खाने-पीने की चीजें मुहैया करवा रही हैं. पानीपत का जन सेवा दल रोजाना करीब 2 हजार लोगों के घरों पर जाकर उन्हें खाना मुहैया करवा रहा है.

पानीपत में जन सेवा दल रोज 2 हजार गरीबों तक पहुंचा रहा खाना
पानीपत में जन सेवा दल रोज 2 हजार गरीबों तक पहुंचा रहा खाना

By

Published : Apr 4, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 1:25 PM IST

पानीपत: वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर अब बढ़ने लगा है. जिसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. वहीं पानीपत की सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों के घरों तक खाने-पीने की चीजें मुहैया करवा रही हैं. पानीपत का जन सेवा दल रोजाना करीब 2 हजार लोगों के घरों पर जाकर उन्हें खाना मुहैया करवा रहा है.

पानीपत में जन सेवा दल रोज 2 हजार गरीबों तक पहुंचा रहा खाना

इसके साथ ही जिन लोगों को राशन की जरूरत होती है, उनके घर राशन पहुंचाया जा रहा है. जन सेवा दल प्रशासन के सहयोग से ये कार्य कर रहा है. जन सेवा दल के सदस्यों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उनकी जहां भी ड्यूटी लगाई जाती है, वो उस एरिया में जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवा रहे हैं.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः ऑस्ट्रेलिया में फंसा ब्रेन ट्यूमर का मरीज कैथल का हरप्रीत, मां की पीएम से गुहार

देश पर आई इस महामारी के चलते सामाजिक संगठन एक सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं. जहां लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में ये सामाजिक संगठन लोगों के घर-घर जाकर खाना वितरित कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश का पालन करें, ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

Last Updated : Apr 4, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details