हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: सैनी कॉलोनी में सरेआम चले लाठी-डंडे, वारदात सीसीटीवी में कैद - panipat fight video viral

पानीपत की सैनी कॉलोनी में करीब एक दर्जन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने एक कार को निशाना बनाया और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

panipat fight video viral
panipat fight video viral

By

Published : Aug 8, 2020, 8:58 PM IST

पानीपत: शुक्रवार देर रात पानीपत की सैनी कॉलोनी में शरारती तत्वों का तांडव देखने को मिला. लाठी-डंडों से लैस शरारती तत्वों ने गली में खड़ी कार तोड़ी और सीसीटीवी कैमरों को भी लाठी-डंडों से काफी नुकसान पहुंचाया.

सैनी कॉलोनी में सरेआम चले लाठी-डंडे, वारदात सीसीटीवी में कैद

मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. वहीं इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मामला दो परिवारों के झगड़े का है. जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी और सीसीटीवी कैमरे रात के वक्त चोरी-छिपे तोड़ दिए.

ये भी पढे़ं-सोनीपत पुलिस ने चैन स्नैचर को अवैध हथियार के साथ किया काबू

इस मामले में पानीपत पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना कि तफ्तीश शुरू हो गई है. डीएसपी ने बताया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों से एक घर के बाहर जो किया वो पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है. क्या अब लोगों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है. क्योंकि सीसीटीवी में दिख रहे इन लोगों को देखकर तो यही लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details