हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Dussehra Special 2023: पानीपत में इस बार रावण के साथ उसकी लंका का भी होगा दहन, 70 फीट ऊंचा पुतला बनकर तैयार - पानीपत न्यूज

Panipat Dussehra Special 2023: पानीपत में रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार पानीपत में केवल रावण ही नहीं बल्कि उसकी लंका का दहन भी किया जाएगा. मंगलवार शाम विधि विधान के साथ रावण दहन किया जाएगा.

Panipat Dussehra Special 2023
पानीपत में रावण का दहन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 8:18 PM IST

ईटीवी भारत संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट.

पानीपत: मंगलवार को देशभर में विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. विजयदशमी के त्योहार को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऐसे में हरियाणा के पानीपत में भी तैयारी पूरी हो चुकी है. पानीपत में इस साल सेक्टर-13-17 ग्राउंड में 70 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. मंगलवार शाम 5.41 बजे विधि विधान के साथ रावण दहन होगा.

ये भी पढ़ें:फिल्मी सितारों से सजी रामनगरी की डिजिटल रामलीला, आप भी देखें...

खास बात यह है कि पानीपत में पहली बार लंकापति रावण के साथ उसकी लंका का दहन भी किया जाएगा. जिसके चलते सबसे पहले हनुमान जी लंका के बाहर खड़ी लंकानी का दहन करेंगे और बाद में लंका में प्रवेश कर संपूर्ण लंका का दहन किया जाएगा. जिसके बाद श्री राम और लक्ष्मण दशहरा ग्राउंड में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन करेंगे. बता दें कि हर साल दशहरा ग्राउंड में 30 से 40 हजार लोग रावण दहन को देखने पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

श्रीराम दशहरा कमेटी के प्रधान सचदेवा ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ यहां पर्सनल बाउंसरों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो कि शरारती तत्व पर नजर रखेंगे. इसी के साथ-साथ दशहरा पर्व में पहुंचे लोग और रावण परिवार तथा श्री राम पर छोटे हेलीकॉप्टर के साथ पुष्प वर्षा की जाएगी. कल पूरे विधि विधान के साथ 5:41 पर लंकापति रावण और उसके परिवार का दहन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?

Last Updated : Oct 23, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details