हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत - panipat death of a young woman by train

पानीपत के जगजीवन राम कॉलोनी की रहने वाली एक 19 साल की युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया.

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

By

Published : Nov 3, 2019, 4:51 PM IST

पानीपत: जिले के जगजीवन राम कॉलोनी की रहने वाली एक 19 साल की युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि करीब 9 बजे रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया.

ट्रैक पर पैर फंसने के कारण हुआ हादसा
मृतका के भाई ने बताया कि रात के करीब 9 बजे युवती रेलवे ट्रैक क्रास कर रही थी. रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय उसका पैर रेलवे ट्रैक में फंस गया. उसी समय उसी पटरी पर हिमालयन क्वीन ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने पर युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

इसे भी पढ़ें: भिवानी में तेज रफ्तार का कहर, तीन वर्षीय बच्चे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

सहेली से मिलने जा रही थी युवती
मृतका का पड़ोसी सतपाल ने बताया कि युवती रात को करीब 9 बजे अपने सहेली से मिलने जा रही थी. पानीपत के रेलवे स्टेशन क्रॉस करते समय युवती का पैर रेलवे ट्रैक की कैंची में फंस गया. सतपाल ने बताया कि पैर फंसने के कारण युवती ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details