पानीपत: बिहौली गांव के अनिल आत्महत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि आत्महत्या मामले में लापता तीसरे बच्चे का शव बहादुरगढ़ में नहर से मिला है. 2 बच्चों के शव पहले ही दिल्ली पैरलल नहर की खुबडू झाल से बरामद किए जा चुके हैं.
पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बच्चों को जिंदा ही नहर में फेंका गया था या बच्चे की हत्या करने के बाद शव नहर में फेंका गया था. फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:करनाल में थाने के सामने युवक ने खाया जहर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप