हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के बिहौली गांव से लापता तीसरे बच्चे का शव नहर से हुआ बरामद

पानीपत के बिहौली गांव के अनिल आत्महत्या मामले में लापता तीसरे बच्चे का शव बहादुरगढ़ में नहर से मिला है. दो बच्चों के शव पहले ही दिल्ली पैरलल नहर की खुबडू झाल से बरामद किए जा चुके हैं.

Panipat Dead body of third child found in Bihauli village recovered from canal
पानीपत: बिहौली गांव से लापता तीसरे बच्चे का शव नहर से हुआ बरामद

By

Published : Apr 20, 2021, 1:17 PM IST

पानीपत: बिहौली गांव के अनिल आत्महत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि आत्महत्या मामले में लापता तीसरे बच्चे का शव बहादुरगढ़ में नहर से मिला है. 2 बच्चों के शव पहले ही दिल्ली पैरलल नहर की खुबडू झाल से बरामद किए जा चुके हैं.

पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बच्चों को जिंदा ही नहर में फेंका गया था या बच्चे की हत्या करने के बाद शव नहर में फेंका गया था. फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:करनाल में थाने के सामने युवक ने खाया जहर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक बिहौली गांव निवासी अनिल इको चलाता था. अनिल के तीन बच्चे थे. अनिल की पत्नी किसी के साथ घर से चली गई थी. पत्नी के जाने के बाद अनिल बेहद परेशान था. इसी परेशानी में उसने खुद के साथ अपने तीन मासूम बच्चों की जान ले ली.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में तीसरी मंजिल से कूदकर ओम स्वीट्स के कर्मचारी ने किया सुसाइड

बताया जा रहा है कि अनिल के पास से मिले सुसाइड नोट में पत्नी के किसी के साथ जाने से उसने आहत होने की बात लिखी थी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details