पानीपत: थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने अंतर जिला ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की क्वॉइल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी पकड़ा है. आरोपियों से जिला पानीपत की 53, करनाल की 14 और जीन्द में 3 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है.
ये भी पढ़ें-Panipat Crime News: ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, ...तो इसलिए करते थे चोरी
मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार-पांच युवक वैसर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल दुकान में बैठे हुए हैं. सूचना को पुख्ता मानते हुए उन्होंने टीम गठित कर मौके पर भेजा. टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान वीरेंद्र उर्फ काला पुत्र महाबीर निवासी कवी, नवीन पुत्र बीरा, विपन पुत्र राजकुमार निवासी मतलौडा, विक्रांत पुत्र रमेश निवासी नेपाल हाल मतलौडा और महाबीर पुत्र चत्तर सिंह निवासी कवी के रूप में बताई.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 12 जून की रात गांव भासली निवासी बिजेंद्र के खेत से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की. वारदात के बारे में थाना मतलौडा में एसडीओ मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने जिला पानीपत की 52, करनाल की 14 व जीन्द की 3 ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनमें पानीपत जिले के थाना मतलौडा की 22, थाना सदर की 13, थाना इसराना की 13 व थाना समालखा की 2 वारदात शामिल हैं.