पानीपत: हरियाणा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब बड़े अधिकारी भी महफूज नहीं हैं. पानीपत में कस्मट विभाग से रिटायर हुए कमिश्नर के घर को चोरों ने निशाना बना डाला. चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब उनके वो लोग दिल्ली स्थित अपने घर गये हुए थे. सोमवार को घर की खिड़की खुली होने की सूचना पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर दी. जिसके बाद परिवार वापस पानीपत लौटा और चोरी की शिकायत पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-पानीपत में 6 शातिर चोर गिरफ्तार, गुब्बारे बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, तरीका जानकर रह जायेंगे हैरान
पानीपत पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित दुलीचंद कस्टम विभाग के कमिश्नर पद से रिटायर्ड हैं, जबकि उनकी पत्नी वैट विभाग की रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर हैं. दुलीचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो पानीपत के सेक्टर 13-17 थाने के रहने वाले हैं. 19 जुलाई को वो अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित घर पर गए हुए थे.
दुलीचंद ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि घर की खिड़की खुली हुई है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपने जानकार सन्नी बरेजा को फोन करके घर जाकर देखने को कहा. इसके बाद सन्नी ने घर पर पहुंचकर एक लड़के को खिड़की से अदंर भेजा तो पता चला कि अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ है.