पानीपत: हरियाणा के पानीपत पुलिस ने एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियारों के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है. शहर में गेस्ट हाउस के साथ गंदे नाले की पुलिया के पास से युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की तलाशी लेने पर 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन मिली हैं. जिसे वह एक थैले में डालकर हाथों में लेकर पैदल जा रहा था. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हेड कॉन्स्टेबल संजय की शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पानीपत में हथियार सप्लायर गिरफ्तार: हेड कॉन्स्टेबल संजय ने बताया 'वह CIA-थ्री में कार्यरत हैं. रविवार, 26 नवंबर को शाम के समय मैं टीम के साथ गश्त के दौरान पुराना बस स्टैंड के पास मौजूद था. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक रेलवे फाटक की ओर से रेस्ट हाउस के साथ लगते गंदा नाला की पुलिया से होता हुआ जीटी रोड से शहर की ओर जा रहा है. उसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं. सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ गंदा नाले पर पहुंचे, जहां उन्होंने सामने से एक युवक को आते हुए देखा. संदिग्ध युवक सामने खड़ी पुलिस को देखकर वापस भागने लगा. पुलिस टीम ने तुरंत काबू कर लिया.'