हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: लेनदारों के तानों से त्रस्त 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड, कर्ज लेकर लापता हो गए थे पिता - गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत

मंगलवार को पानीपत कच्चा कैंप में एक नाबालिग ने सुसाइड (Student Committed Suicide in Panipat) कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता कर्ज की वजह से परेशान थे और संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे. इसके बावजूद लेनदार घरवालों को परेशान कर रहे थे. इससे आहत होकर नाबालिग ने यह कदम उठाया.

suicide in Panipat
पानीपत में नाबालिग ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 18, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 8:06 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने घर पर सुसाइड कर लिया. जानकारी मिली है कि छात्र अपने पिता के लापता होने और कर्ज के लेनदारों के घर पर आकर ताकाजा करने से दुखी था. इसी के चलते चलते उसने यह कदम उठाया है. इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें:मां के डांट लगाने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, घर में मच गया कोहराम

मृतक छात्र के चाचा अमित कुमार ने बताया कि वो कच्चा कैंप, गुरु नानक पुरा के रहने वाले हैं. उसका बड़ा भाई नमित है. नमित के दो बेटे थे. 14 वर्षीय मृतक लक्ष्य बड़ा बेटा था. वो लाल बत्ती चौक स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत में 9वीं कक्षा का छात्र था. चाचा के मुताबिक वो रविवार को एक संस्था के साथ हरिद्वार गया था. जहां से देर रात 3 बजे घर वापस लौटा. यहां आने के बाद वो सोमवार देर सुबह तक अपने दादा राजकिशन के पास सोता रहा.

दोपहर को मां ने उसे नानी के घर गांव डामियाना चलने की बात कही. मां-बेटा दोनों घर से निकले और बाहर रोड तक पहुंचने पर लक्ष्य ने कहा कि वो नहीं जाएगा. वह घर वापस जा रहा है और जाकर सो जाएगा. दोपहर 3 बजे वो घर वापस लौट गया और उसकी मां नानी के घर चली गई थी. रात करीब 9 बजे उसने घर में ही सुसाइड कर लिया.

चाचा अमित ने बताया कि लक्ष्य के पिता नमित पिछले 3 महीने से बिना किसी को बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. नमित का कुछ लोगों से पैसे का लेन-देन था. नमित को प्रिंटर के काम में नुकसान हो गया था. इसके बाद से घर पर कुछ लोग आते थे, जोकि लेन-देन की बात पर अक्सर उन्हे ताने सुनाकर जाते थे. हो सकता है कि लक्ष्य ने इसी बात से आहत होकर ये कदम उठाया होगा.

परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.महिपाल सिंह, थाना प्रभारी, मॉडल टाउन

ये भी पढ़ें:पानीपत में DJ संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, करहंस गांव की दुकान में मिला शव

Last Updated : Jul 18, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details