हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार, 19 लाख रुपये से ज्यादा ठगने का आरोप - थाना पुराना औद्योगिक पानीपत

Panipat Crime News: पानीपत के थाना पुराना औद्यागिक पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से 19.25 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए आरोपी मां-बेटा हैं.

Fraud of sending abroad in Panipat
Fraud of sending abroad in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2023, 5:55 PM IST

पानीपत:थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि जीतगढ़ निवासी मुकेश ने शिकायत देकर बताया था कि उसके ताऊ के लड़के अमराज के जरिए वो आजाद नगर निवासी सौरव और उसकी मां सुनीता से मिला था. उसको तीनों ने बताया कि वो लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं. वह और उसका साला विक्रम निवासी पिल्लू खेड़ा भी विदेश जाना चाहते थे. 8 दिसम्बर 2022 को अमराज के घर पर एक प्रोग्राम था. जहां पर सौरव, कृष्ण व साहिब जलानी भी आए हुए थे.

सौरव ने अमराज के माध्यम से आश्वासन दिया की वो उसको व उसके साले को जर्मनी भेज देंगे. सौरव ने विदेश भेजने का काम शुरू करने की बात कहकर 19 दिसंबर को घर पर 2 लाख रुपए मंगवाए. उसके ताऊ का लड़का अमराज सौरव के घर जाकर उसकी मां सुदेश को पैसे देकर आया. 7 जनवरी को कृष्ण ने 25 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए. सौरव व कृष्ण के कहने पर कृष्ण का भाई 17 जनवरी को घर आकर उनसे 4 लाख रुपए कैश ले गया. आरोपी सौरव, कृष्ण व साहिब जलानी ने टिकट बुक करवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की राशि उनसे डॉलर में तब्दील करवाकर 22 व 23 जनवरी को नोएडा होटल में बुलाकर ले लिए. होटल से एक सप्ताह बाद उन्हे यह कहते हुए घर भेज दिया की अभी और समय लगेगा.

ये भी पढ़ें-Panipat Crime News: विदेश भेजने का झांसा देकर 54 लाख 75 हजार की ठगी, ड्रग्स देकर ले ली युवक की जान, एक आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने 15 फरवरी को युक्रेन यूनिवर्सिटी का लेटर भेजकर वीएफएस अप्वाइंटमेंट के लिए उन दोनों को 22 फरवरी को दिल्ली बुलाया. 11 अप्रैल को दोबारा से वीएफएस के लिए दिल्ली बुलाया. अमराज के साथ उसने दिल्ली पहुचंकर फोन पर साहिब जलानी से बात की. साहिब जलानी ने फोन पर कहा कि उसके कागजात पूरे नही हैं. वो फर्जी मार्कशीट बनवाकर भेज रहा है. 23 अप्रैल को अजरबैजान का वीजा देकर आरोपी सौरभ कहने लगा कि बाद में उसे जर्मनी भेज देगा. जर्मनी के टिकट और वीजा के लिए आरोपी सौरव ने घर पर 3 लाख रुपए देकर आने के लिए कहा. अमराज ने 30 अप्रैल को उनके घर पर जाकर 3 लाख रुपए दे दिए.

ये भी पढ़ें-Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने इसके बाद उनके फोन उठाने बंद कर दिए. 10 मई को वो पैसे लेने के लिए घर गए तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने इस प्रकार विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी कर 19 लाख 25 हजार रूपए की ठगी कर ली. शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने रविवार को आरोपी गौरव और उसकी मां सुनीता को सोनीपत के भीगान टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने मामले में नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा. पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने और ठगी की गई नकदी बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर काबू करने के लिए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें-कैथल में 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details