48 साल के शख्स ने लाइसेंसी गन से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - haryana news in hindi
Panipat Crime News इसराना में 48 साल के एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सुसाइड के कारणों का पुख्ता कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि सगे संबंधियों का कहना है कि मामला पैसो के लेन देन से जुड़ा है. मृतक जरनेटर रिपेयरिंग का काम करता था.
घटना पानीपत के इसराना इलाके की है.
पानीपत :इसराना में 48 साल के एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पुलिस के अलावा तमाम परिजन भी पहुंचे. हालांकि अभी तक सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कुछ लोगों का कहना है कि मामला पैसो के लेन देन से जुड़ा है. मृतक जरनेटर रिपेयरिंग का काम करता था.