हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पानीपत में 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, यूपी से हरियाणा में करते थे सप्लाई - अवैध हथियारों की तस्करी

Panipat Crime News: पानीपत CIA 2 ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

illegal arms smuggling in Panipat
पानीपत में अवैध हथियार की तस्करी

By

Published : Jun 20, 2023, 10:58 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में सीआईए 2 को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने अवैध हथियार की तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी यूपी से अवैध हथियारों को खरीदकर लाते थे और हरियाणा में तस्करी करते थे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल और तीन देसी कट्टे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत में पेट्रोल पंप लूट गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस सोमवार देर शाम गश्त के दौरान सनौली गांव पानीपत में अड्डे पर मौजूद थी. गश्त कर रही टीम को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों की तलाश करनी शुरू कर दी. इस दौरान दो युवकों ने पुलिस को अपनी ओर आते हुए देखा तो दोनों भागने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उन दोनों को काबू कर लिया गया. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान प्रमोद पुत्र ब्रहमपाल निवासी खट्टा प्रहलादपुर बागपत और अजब सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी कपसाड मेरठ यूपी के रूप में बताई. तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल 32 बोर और दो देसी कट्टे 315 बोर के बरामद हुए हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं. उन्होंने बताया कि देसी पिस्टल व देसी कट्टे को यूपी से कम कीमत पर खरीदते हैं और हरियाणा में बेचते हैं. सोमवार को पानीपत में आस-पास के एरिया में अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए आए थे. पुलिस ने आरोपियों के अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:पहलवान नैना कैनवाल राजस्थान पुलिस से सस्पेंड, हरियाणा पुलिस ने आर्म्स एक्ट में किया था गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details