पानीपत: सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक की टीम ने स्नैचिंग के गहने खरीदने वाले एक सुनार को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने महिलाओं के कानों से बालियां स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो आरोपियों मोसिन और सलमान को 5 जून को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी यूपी के शामली जिले के कैराना के रहने वाले हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत में महिलाओं के कानों से बालियां स्नैचिंग करने की वारदात कबूल की थी. इसके अलावा यूपी के शामली में भी उन्होंने ऐसी ही कई वारदात को अंजाम दिया था. पानीपत की स्नैचिंग का एक मुकदमा थाना तहसील कैंप और एक मुकदमा थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दर्ज है. इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने और स्नैचिंग की बालियां बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस पर लिया गया.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में पुलिस से एनकाउंटर के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार
रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तहसील कैंप क्षेत्र में महिला शकुंतला के कानों से झपटी बालियां यूपी के कैराना में सुनार का काम करने वाले अरशद पुत्र इरशाद के पास 15 हजार रूपए उधार में बेचने की बात स्वीकार की. पुलिस टीम ने मंगलवार शाम आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी सुनार अरशद को यूपी के कैराना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के साथ आरोपी सुनार अरशद को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया.
पानीपत से लेकर यूपी तक स्नैचिंग करने वाली गिरोह का आतंक काफी समय से फैला हुआ है. इस गिरोह के बदमाश राह चलती महिलाओं के कानों और गले से गहने झपटकर फरार हो जाते हैं. कई वारदात इन्होंने दिनदहाड़े अंजाम दे चुके हैं. लागातार स्नैचिंग की वारदात सुनकर पुलिस ने लगातार इनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी थी. इसी कार्रवाई के तहत दो आरोपियों को पुलिस ने 5 जून को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-पानीपत में महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से यूपी तक वारदात को देते थे अंजाम