पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में झांसा देकर महिलाओं के गहने ठगने का गिरोह लगातार वारदात कर रहा (Jewelery fraud from women in Panipat) है. इसकी महिला सदस्य आए दिन महिलाओं को अपना निशाना बना रही हैं. बड़ी बात यह है कि इस गिरोह में अधिकांश ठग महिलाएं ही हैं. इस गिरोह ने पानीपत में एक बार फिर नई वारदात को अंजाम दिया है.
मामला पानीपत के समालखा कस्बे का है. जहां बर्तन बेचने आई एक महिला ने सम्मोहित कर मकान मालकिन और किराएदार महिला को ठग लिया. दोनों से लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण लेकर वह फरार हो गई. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में गुलाब देवी ने बताया कि वह वार्ड नंबर 5 गांधी कॉलोनी समालखा की रहने वाली है. 7 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे वह अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान एक बर्तन बेचने वाली महिला आई. जिसको किराए पर रह रही सिमरजीत कौर ने बैठने के लिए कुर्सी दी. बर्तन बेचने वाली महिला ने कुर्सी पर बैठकर ही खाना खाया और चाय पी. इसके बाद उसने गुलाब देवी और सिमरजीत कौर को सम्मोहित कर दिया.